Kanpur Crime: संदिग्ध परिस्थितयों में गर्भवती महिला की मौत, मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur Crime कानपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में गर्भवती महिला की मौत हो गई।

Kanpur Crime कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितयों में गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस पर मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया है। महिला कीवर्ष 2016 में शादी हुई थी।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Crime काकादेव थानाक्षेत्र अंतर्गत गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति ने घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दी, तो ससुरालीजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूलरूप से पूरे देवी सिंह चंदिमऊ थाना गुरुबख्शसिंहगंज जिला रायबरेली निवासी मधु (28) की काकादेव लोहरनभट्ठा निवासी सोनू की वर्ष 2016 में शादी हुई थी। मधु के भाई रिंकू ने बताया कि सोनू ने शनिवार सुबह 11 बजे फोन कर सूचना दी, कि उसकी बहन बाथरूम में गिर गई है, हैलट ले गए थे मौत हो गई है।

जिस पर उसे विश्वास नहीं हुआ। उसने बताया कि इसके बाद वह लोग तुरंत आनन-फानन कानपुर पहुंचे। जहां पर मधु उन्हें मृत मिली। रिंकू का आरोप है कि उसकी बहन के गले में गला दबाकर मारने के निशान मिले। इसके बाद मधु के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटना शुरु कर दिया गया। परिजनों ने इसकी सूचना काकादेव पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया।

परिजनों का आरोप है कि आए दिन दहेज की मांग को लेकर पति और ससुरालीजन आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। रिंकू ने बताया कि इलाके के लोगों ने उसे बताया कि सोनू ने शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक मधु से मारपीट की थी। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

बताया कि बहन चार माह की गर्भवती थी। उसका एक और चार साल का बेटा रियांश है। काकादेव इंस्पेक्टर ने बताया कि मधु के परिजनों की तहरीर के आधार पर पति सोनू, सास रामदुलारी, ननद अनीता, संगीता, पिंकी, जेठ जगरूपनारायण व जेठानी निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

चौथे नंबर की थी मधु

रिंकू ने बताया वह लोग तीन भाई और तीन बहनें हैं। जिसमें सबसे बड़ी बहन पूनम, इसके बाद राजू, रिंकू, मधु, सपना फिर प्रिंस हैं। मधु चौथे नंबर की थी, उसकी मां रामावती व पिता रामलाल का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह लोग रोज मधु से फोन पर बात कर हालचाल लेते थे। लेकिन शुक्रवार रात से सोनू ने मधु से बात ही नहीं करने दी। इसके बाद शनिवार को घटना हो गई।

अपने बयान में पलटा सोनू

मधु के परिजनों का आरोप है कि पहले सोनू ने उन लोगों को बाथरूम में फिसलकर गिर जाने से मौत होने की जानकारी दी। इसके बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो, सोनू ने बयान पलट दिए। उसने परिजनों से कहा कि मधु ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिस पर परिजनों ने कहा कि सूचना पुलिस को देना चाहिए था। जिस पर हत्या का आरोप लगाया है।

संबंधित समाचार