Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में थाने पर हमला चार पुलिसकर्मियों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लक्की मारवात इलाके में देर रात करीब 00:30 बजे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर धावा बोल दिया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। घायल पुलिसकर्मियों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस की टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची। फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 


फिलीपींस में आग लगने से सात लोगों की मौत
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार सुबह दो मंजिला मकान में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। दमकलकर्मी यूजीन ब्रियोनेस ने बताया कि मुंतिनलूपा शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे आग लगी और 23 मिनट बाद उस पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिस घर में आग लगी थी, उसमें 10 लोगों का परिवार रह रहा था। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी तीन अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो लापता बताए जा रहे हैं। आग लगने के वक्त यह पता नहीं चल सका कि वे घर से बाहर थे या नहीं। उन्होंने कहा कि जब आग लगी, तो पीड़ित शायद सो रहे थे और बचने में नाकाम रहे। आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान: काबुल की एक सुरंग में तेल के टैंकर में विस्फोट, महिला-बच्चे समेत 19 की हुई मौत

संबंधित समाचार