जापान की सत्तारुढ़ पार्टी के सांसद ने की इस्तीफा देने की घोषणा, जानिए वजह
टोक्यो। जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद केंटारो सोनौरा ने राजनीतिक चंदे के घोटाले को लेकर इस्तीफा देने की घोषणा की है। जापानी अखबार योमिउरी ने रविवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को अभियोजक का कार्यालय चार करोड़ येन (293,000 डॉलर) की राशि में अपने समर्थन में टिकटों की बिक्री से आय छिपाने के लिए सोनौरा के खिलाफ एक आपराधिक मामला शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहा था। अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सोनौरा का इस्तीफा ‘अपरिहार्य’ है।
सांसद पर एक सरलीकृत प्रक्रिया के तहत आरोप लगाया जा सकता है जिसके परिणामस्वरूप जुर्माना हो सकता है। हालांकि, दोषी पाए जाने पर भी सोनौरा का आपराधिक रिकॉर्ड रहेगा। राजनीतिक निधियों पर आय का हिस्सा छिपाने से उल्लंघनकर्ता को पांच साल तक की जेल या 10 लाख येन तक का जुर्माना होने का खतरा है।
अगर सोनौरा को जुर्माना भरने की सजा सुनाई जाती है, तो वह पांच साल तक नागरिक और राजनीतिक अधिकारों से प्रतिबंधित रहेगा। सोनौरा हालांकि, एक खुले मुकदमे और जेल की सजा से बच भी सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में थाने पर हमला चार पुलिसकर्मियों की मौत
