लखीमपुर: हर एआरपी को 10-10 विद्यालय निपुण बनाने की जिम्मेदारी, बीएसए ने दिए अहम टिप्स
अमृत विचार लखीमपुर। बीएसए ने बीईओ, एसआरजी व एआरपी के साथ बैठककर ब्लाकवार निपुण एक्शन प्लान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम सब मिलकर दिसम्बर 2023 तक आधे से अधिक विद्यालयों को निपुण बना दें। इसके लिये उन्होंने सभी को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने न सिर्फ सभी एसआरजी व एआरपी को बेहतर मेंटरिंग के टिप्स दिए बल्कि उनके साथ लंच करके माहौल को खुशनुमा बना दिया।
रविवार को रिसोर्स सेंटर में बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कार्यशाला के दौरान सभी एसआरजी व एआरपी को मेंटरिंग के टिप्स दिए। उन्होंने विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर ब्लाकवार समीक्षा की। बीएसए ने कहा कि दिसम्बर 2023 तक सभी एआरपी को 10-10 विद्यालयो को निपुण बनाना है। इसके लिए सुनिश्चित करें कि विद्यालयों में प्रिंट रिच सामग्री, शिक्षण संदर्शिकाओ व गणितकिट का नियमित प्रयोग किया जाए। डॉ पाण्डेय ने पैरेंटल इंगेजमेंट पर जोर देते हुए सभी से अभिभावक शिक्षक सम्बंध मजबूत करने की दिशा में और बेहतर प्रयास करने की अपील की। बैठक में शैक्षिक बिंदुओं के साथ ही उन्होंने एक श्लोक के माध्यम से आध्यात्मिक चिंतन पर भी बल दिया।
बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने पसगवा ब्लॉक द्वारा दीक्षा पोर्टल एवं निपुण लक्ष्य पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ करने के कारण उन्हें पुरस्कृत किया तथा एआरपी मारूफ अहमद को सोशल मीडिया पर परिषदीय विद्यालयों की बेहतरी के लिए जागरूकता करने के लिए सम्मानित किया। बीएसए ने सभी बीईओ, एसआरजी व एआरपी के साथ लंच भी किया। समीक्षा बैठक में बीईओ देवेश राय, आशीष पाण्डेय, एचएल श्रीवास्तव, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी गिरिजाशंकर पाण्डेय, सभी डीसी, एसआरजी व एआरपी शामिल रहे।
ये भी पढ़े:- दिल्ली के कई अस्पतालों से निराश हीमोफीलिया के रोगी की लखनऊ के केजीएमयू में हुई सफल सर्जरी
