देवरिया पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 13 लोगों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले से सटे बिहार के छपरा और सिवान में अवैध कच्ची शराब से बड़ी संख्या में मौतों को देखते हुए जिले की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार 175 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 40 कुंतल लहन एवं चार भठ्ठियों को नष्ट किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत देवरिया पुलिस द्वारा आज कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 175 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 40 कुंतल लहन चार शराब भठ्ठियों को नष्ट किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरहज क्षेत्र के परसिया देवार क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी बरहज के नेतृत्व में परसिया देवार क्षेत्र में पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तथा हाई टेक ड्रोन कैमरे से क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें:-देवरिया: आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूंका पुतला, जानें वजह

संबंधित समाचार