संभल: तीन सगे भाइयों ने युवक को पीटा, मौत
मोहल्ला सेमरटोला की घटना, पैसो को लेकर हुआ विवाद, मां ने तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
संभल/ चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेमरटोला में रविवार शाम पैसों के लेनदेन को लेकर तीन भाइयों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की मां ने तीनों सगे भाइयों पर हत्या के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है। सेमरटोला मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश का पुत्र टिंकू (22) शादियों के कार्यक्रमों में काम करता था। इसके साथ ही मोहल्ले का एक युवक भी काम करता है।
शाम करीब साढ़े पांच बजे टिंकू अपने घर से गुटका लेने के लिए मोहल्ले में ही दुकान पर गया। जहां पहले से ही साथ काम करने वाला युवक व उसके दो भाई खड़े थे। यहां पैसों के लेनदेन को लेकर टिंकू से तीनों भाइयों गौरव, राजा व विक्रम की कहासुनी हो गई। इस दौरान तीनों भाइयों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से टिंकू को गंभीर चोट लग गई।
इस दौरान टिंकू की मां सूरजमुखी बाहर आईं और बेटे को पीटता देख उन्होंने टिंकू की पत्नी प्रवेश को जानकारी दी। सास-बहू दोनों बाहर आईं तो आरोपी वहां से भाग गए। हालत खराब होने पर परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन घटना की शिकायत करने कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उस समय गंभीरता से नहीं लिया। बाद में महिलाओं की बात सुनी तो प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल पुलिस को मौके पर भेज दिया। मां सूरजमुखी ने मोहल्ले के ही वीरसिंह के पुत्र गौरव, राजा व विक्रम के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी। तीनों की धरपकड़ के लिए रात में दबिश दी जाएगी। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा - सतेंद्र सिंह पंवार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
नौ माह के मासूम के सिर से उठा पिता का साया: मृतक टिंकू की शादी डेढ वर्ष पहले प्रवेश से हुई थी। दंपत्ति के पास नौ माह का बेटा लडडू है। मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी प्रवेश व मां सूरजमुखी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के छह भाई व एक बहन है। दूसरे नंबर का टिंकू मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और मकान भी काफी पुराना है। टिंकू की मौत के बाद उसके बेटे व पत्नी के सामने समस्या हो गई है।
ये भी पढ़ें - संभल: ठंड के बीच धरना-भूख हड़ताल पर बैठे लोग, जलभराव- गंदगी व टूटी सड़कों की मरम्मत न होने से रोष
