सड़क हादसा : आगरा एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, आगरा। जिले के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह  हरिद्वार से लखनऊ जा रही बस कोहरा में खड़े ट्रक से भिड़ गई। इस दुर्घटना में बस ड्राइवर की बगल बैठे तीन यात्रियों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची एरवाकटरा पुलिस व एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती करवाया।

सूत्रों की मानें सोमवार तड़के एक ट्रक कोहरा होने के कारण डिवाइडर पर चढ़ गया। कोहरे की धुंध में दिखाई न देने पर सुबह आठ बजे के करीब हरिद्वार से लखनऊ जा रही टूरिस्ट बस ट्रक में पीछे से जा टकराई।

इस दुर्घटना में बस ड्राइवर मथुरा जनपद के ब्रहमपुर निवासी पप्पू यादव (50), अमेठी जिले के गौरा कटारी निवासी महेश चंद्र (32) व एक अन्य  यात्री की मौत हो गई।

जबकि आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।  घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई भेजा है। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया की कोहरे के कारण घटना हुई है। शव कब्जे में लिए गए है। मृतकों के बारे में जानकारी की जा रही है।

 यह भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर : ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो किसानों की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार