भोजपुरी एक्टर प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की फिल्म ‘राउडी रॉकी’ इस दिन बिहार में होगी रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की एक्शन फिल्म राउडी रॉकी 30 दिसंबर को बिहार में रिलीज होगी। फ़िल्म हॉउस कृत कुशुम गौतम एवं विद्दा प्रसाद गौतम प्रॉडली के बैनर तले बनी फिल्म राउडी रॉकी के निर्माता अजय गौतम एवं निर्देशक रामना मोगली है। इस फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू एक्शन अंदाज में नज़र आएंगे।

ये भी पढ़ें:-विश्व की 120 जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ तीन दिवसीय वेदांता World Music Festival का समापन

मणि भट्टाचार्य और पावनी इस फ़िल्म में चिन्टू के अपोजिट नज़र आने वाली है। पाखी हेगड़े फ़िल्म के विशेष गानो पर थिरकते नज़र आएंगी। पहली बार चिन्टू साउथ फिल्मो के खलनायक सयाजी शिंदे से टशन करते नज़र आने वाले है।इस फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर, संगीत राजकुमार आर पाण्डेय हैं।

 प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने कहा कि राउडी रॉकी मेरी आने वाली सभी फिल्मो से बड़ी एक्शन वाली फिल्म है ,जिसके एक्शन सीन शूट करने में मुझे बड़ी ही कठिनाइयों को सामना करना पड़ा।फ़िल्म में मेरे कई शेड्स नज़र आयेंगे। दर्शको को फ़िल्म देख कर खूब मजा आने वाला है।

ये भी पढ़ें:-Pathan Controversy : पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने पर भगवा पहनने पर विवाद, जानिए क्या बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ?

संबंधित समाचार