रायबरेली: घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और नकदी चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, सलोन /रायबरेली। सुनसान घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए कीमत के आभूषण और नकदी पार कर दिया है। घटना के समय परिवार अपनी रिश्तेदारी शादी समारोह में गया हुआ था। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई रामकुमार  कौशल का परशदेपुर रोड पर मकान है।रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे वहअपनी पत्नी रामजानकी और छोटी बेटी रागनी  के साथ जगदीशपुर जनपद सुल्तानपुर गए हुए थे। रविवार रात अज्ञात चोरों ने घर स्टोर रूम में रखी विवाहिता की मुँह दिखाई में मिली नगदी और आभूषण को चोरी कर ले गए।घटना की जानकारी परिवार जनों को उस वक्त हुई जब सोमवार दोपहर सभी लोग घर पहुँचे।पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे की २५ नवम्बर को शादी थी।जिसमे बहु को मुंह दिखाई की रस्म में लगभग अस्सी हजार रुपये मिले थे।जबकि उसके स्वयम के सोने की झाला,नाक की कील,एक चांदी की अंगूठी थी।नगदी समान स्टोररूम में रखे ड्रम के अंदर बक्से में रखा था।सबकुछ अज्ञात चोर उठा के गए।

कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि घटना स्थल पर बिखरे पड़े समान और नजारे को देखकर लगता है कि वारदात को किसी करीबी व्यक्ति ने अंजाम दिया है।पीड़ित ने तहरीर दी है।मामले की जांच करवाई जा रही

ये भी पढ़ें -जयंत चौधरी के बयान पर बोले ब्रजेश पाठक, कहा- राजनीति में इस तरह की बात सर्वथा अनुचित

संबंधित समाचार