जयंत चौधरी के बयान पर बोले ब्रजेश पाठक, कहा- राजनीति में इस तरह की बात सर्वथा अनुचित 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भगवा रंग को लेकर शुरू हुए विवाद में राष्ट्रिय लोकदल अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान की निंदा शुरू हो गयी है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा सपा और रालोद एक ही भाषा बोलते हैं। पीएम को लेकर इस तरह का बयान देना बेहद अशोभनीय है। उन्होंने कहा इस तरह के बयान राजनीति में सर्वथा अनुचित हैं। बताते चलें कि जयंत चौधरी ने एक दिन पहले फिल्म पठान में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़ों के रंग को लेकर चल रहे विवाद में एंट्री ली थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा से जुड़े लोग कमरा बंद कर न जाने क्या-क्या देखते हैं। उनके इस बयान का समर्थन सपा के कई नेताओं ने भी किया है। 

यूपी में आएगा बड़ा निवेश :डिप्टी CM 
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। इस मुलाकात में उन्होंने यूपी इन्वेस्टर समिट के लिए विदेशी निवेश लाने के प्रयासों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। डिप्टी सीएम ने मीडिया को बताया कि आगामी फरवरी माह में पीएम मोदी की अगुवाई में होने जा रही इस समिट में कई देश निवेशकों के तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी की छवि दुनिया भर में बेहद अच्छी है और निवेशक यहाँ की सरकार और सीएम पर पूरा भरोसा कर रहे हैं।         

ये भी पढ़ें -पठान फिल्म विवाद : सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो वायरल, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार