मुरादाबाद: उद्घाटन मैच में मिर्जापुर की बेटियां अलीगढ़ मंडल पर पड़ी भारी, 13-7 से जीत
दूसरे मैच में मेरठ ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान मुरादाबाद की टीम को 10-9 से हराया
उप्र ओलम्पिक संघ व हैण्डबाल संघ के महासचिव डॉ. आन्देश्वर पांडेय ने गुब्बारे उड़ाकर किया राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आरंभ
मुरादाबाद, अमृत विचार। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय महिला राज्य स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई। खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश हैण्डबाल संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का आरंभ जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ व हैण्डबाल संघ के महासचिव डॉ. आन्देश्वर पांडेय ने गुब्बारे उड़ाकर की। पहला मैच मिर्जापुर और अलीगढ़ मंडल की टीमों के बीच हुआ। इसमें 13-7 से जीत दर्ज कर मिर्जापुर की बेटियां भारी पड़ीं। दूसरे रोमांचक मैच में मेरठ ने मेजबान मुरादाबाद को 10-9 से हराया।
अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद पहला मैच मिर्जापुर और अलीगढ मंडल के बीच खेला गया। इसमें मिर्जापुर ने अलीगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 13-7 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में मुरादाबाद-मेरठ आमने सामने थे। दोनों टीमों ने एक दूसरे को जोरदार टक्कर दी। मगर मेरठ मंडल ने नजदीकी मैच को 10- 9 से जीत लिया। तीसरा मैच गोरखपुर और कानपुर मंडल के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर ने 10-7 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। चौथा मैच वाराणसी और झांसी मंडल के हुआ। वाराणसी की लड़कियों ने शानदार खेल दिखाते हुए झांसी को 13-4 की करारी शिकस्त दी। पांचवें मैच में बस्ती और प्रयागराज मंडल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच के आखिरी पलों में बस्ती की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और 17-15 से जीत दर्ज की। छठा मैच लखनऊ और सहारनपुर के बीच हुआ।
उद्घाटन के मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, क्षेत्रीय ओलम्पिक सचिव डॉ. अजय पाठक ने शैलेन्द्र कुमार सिंह और डा आन्देश्वर पांडेय को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में प्रतियोगिता निदेशक पमेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, अजय श्रीवास्तव, बैजनाथ यादव सुमन्त पांडे, नफीस अहमद, मो. तौहीद, पंकज यादव, संदीप राय, विवेक सिंह, मनीष सिंह,जय सिंह, संजय सिंह, अमित पाण्डेय, गौरव प्रकाश, बृजेश खरवार, तरूण कुमार रहे। मंच का संचालन प्रदीप शर्मा ने किया। इस दौरान हिन्दू कालेज के प्राचार्य डॉ. सत्यव्रत सिंह रावत, टीटी एसोसिएशन के योगेन्द्र गौतम, सम्भल ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव आशु शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 16 मंडल की टीमों ने प्रतिभाग किया। जबकि बरेली और आजमगढ़ की टीम प्रतियोगिता में नहीं आईं।
हार-जीत के मायने नहीं, अपना सौ प्रतिशत दें
उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ व उत्तर प्रदेश हैण्डबाल संघ के महासचिव डॉ. आन्देश्वर पांडेय प्रतियोगिता के केंद्र में रहे। उन्हें देखकर खिलाड़ी ऊर्जा से भर गईं। उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से कहा हार या जीत मायने नहीं रखती, आप अपना सौ फीसदी दें। उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार की भी सराहना की।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र मामले में प्रस्तावक की गवाही पूरी
