अयोध्या: कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला युवक, Suicide Note से हुआ ये खुलासा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार,अयोध्या। नगर कोतवाली के रामनगर क्षेत्र में एक युवक का शव उसके ही घर के कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटका मिला।  वह अपने बड़े भाई के साथ यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और काफी दिनों से मानसिक अवसाद का शिकार था। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने प्रयास के बावजूद सफलता न मिलने तथा बीमारी के चलते आत्महत्या की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर तहकीकात शुरू कर दी है।  

बताया गया कि मूल रूप से गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज के रहने वाले शशिकांत त्रिपाठी और उनके बड़े भाई शैलेश त्रिपाठी नगर कोतवाली के रामनगर मोहल्ला स्थित अपने मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा एसएससी, बैंकिंग और रेलवे की तैयारी कर रहे थे। शैलेश का कहना है कि रोज की तरह आज सुबह भी वह कोचिंग जाने के लिए तैयार हुए तो छोटे भाई शशिकांत को भी तैयार होने को कहा, लेकिन उसने ठंड लगने और तबियत ठीक न होने का वास्ता दिया और कमरे पर ही रूक गया। कोचिंग से वापस लौटा तो दरवाजा बंद मिला। आवाज देने पर कोई जवाब न मिलने पर झांक कर देखा तो 23 वर्षीय शशिकांत चारपाई के रस्सी के फंदे के सहारे छत के कुंडे से लटका मिला। 

उन्होंने बताया कि शशिकांत मानसिक अवसाद का शिकार चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है,जिसमें  बीए पास शशिकांत ने माता-पिता और परिवार को अच्छा बताते हुए दो माह अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सेवा-सुश्रुषा की बात लिखी है और प्रयास के बावजूद सफलता न मिलने तथा बीमारी के चलते आत्महत्या की बात कही है।  

सोमवार को सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कोचिंग कर रहे एक युवक का उसके घर में ही फंदे से लटका शव और कमरे से सुसाइड नोट मिला है।  शव को कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर तहकीकात शुरू कर दी है। प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: फूलपुर मंदिर में दावेदारों के बीच चले लाठी डंडे, दो लोग जख्मी

संबंधित समाचार