असम : मंत्रिमंडल ने मोरीगांव में हिंदुस्तान पेपर की जमीन पर टाउनशिप प्रस्ताव को दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

असम सरकार ने 28 मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) हिंदुस्तान पेपर कोरपोरेशन (एचपीसी) के राज्य में दो निष्क्रिय पेपर मिलों के 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की घोषणा की। 

गुवाहाटी। असम मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी के पास मोरीगांव जिले में बंद हो चुकी हिंदुस्तान पेपर कोरपोरेशन की खाली पड़ी 550 एकड़ भूमि पर एक टाउनशिप विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस भूमि को राज्य सरकार ने मार्च में अधिग्रहित किया था। यह जानकारी मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने दी। 

ये भी पढ़ें:-बिहार : शराबबंदी की खुली पोल, छापेमारी करने गई टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिससे व्यवसायों को राज्य औद्योगिक नीति के तहत प्रदान किए गए प्रोत्साहन का लाभ उठाने का मार्ग प्रशस्त होगा। बरुआ ने कहा कि जगीरोड की जमीन को गुवाहाटी की सैटेलाइट टाउनशिप के तौर पर विकसित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ चर्चा के बाद 550 एकड़ जमीन पर टाउनशिप स्थापित की जाएगी, लेकिन सैटेलाइट टाउन के लिए प्रारंभिक निर्णय आज की बैठक में लिया गया। असम सरकार ने 28 मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) हिंदुस्तान पेपर कोरपोरेशन (एचपीसी) के राज्य में दो निष्क्रिय पेपर मिलों के 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की घोषणा की। 

असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) ने मोरीगांव के जगीरोड और हैलाकांडी के पंचग्राम में इकाइयों के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई। ‘सैटेलाइट टाउनशिप’ एक प्रमुख नगर से सटी छोटी बस्ती होती है।

ये भी पढ़ें:-झारखंड व बिहार में पराली जलाने से पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा प्रदूषण : मंत्री 

संबंधित समाचार