अयोध्या : साहब! इतना मुआवजा तो दें कि हम घर बना सकें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शहर के फतेहगंज-लालबाग फ्लाईओवर से प्रभावित लोगों की प्रशासन से गुहार

-भवन स्वामियों ने दिया ज्ञापन, कहा इतने कम समय में कहां घर बनायेंगे और कहां व्यापार करेंगे

अमृत विचार, अयोध्या। अरे, साहब! हम ओवरब्रिज बनने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन हमे इतना मुआवजा तो दिया ही जाये कि हम अपने अतिक्रमण को तोड़वाने के साथ अपना घर बनवा लें और व्यापार कर सकें। फतेहगंज के लोगों ने यह गुहार जिला प्रशासन के समक्ष लगायी है।

क्षत्रिय बोर्डिंग लालबाग से लेकर राजकीय इण्टर कॉलेज तिराहा तक ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इसके लिए इस मार्ग के मकान व दुकानों को तोड़ा जाना है। तोड़फोड़ के दायरे में आने वाले भवन स्वामी व दुकानदार मुआवजे को लेकर परेशान हैं।

इसी को लेकर फतेहगंज क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया। फ्लाई ओवर बनने से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजे मिलने के सन्दर्भ में दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि क्षत्रिय बोर्डिंग से लेकर जीआईसी तक फ्लाईओवर बनना प्रस्तावित है। जल्द ही उत्तर प्रदेश सेतु निगम उस पर कार्य प्रारम्भ करेगा।

इस फ्लाई ओवर के बनने से बहुत से आवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजी जा चुकी है लेकिन कुछ निवासियों एवं व्यवसायियों को मुआवजे की राशि नहीं मिली है और कुछ लोग मुआवजे की राशि कम होने के कारण संतुष्ट नहीं है। लोगों की मांग है कि जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जो लोग सैकड़ों वर्ष से रह रहे हैं और वहां अपना व्यापार कर रहे हैं।

यह इतने कम समय में कहां घर बनायेंगे और कहां व्यापार करेंगे। इनका कहना है कि हम फ्लाई ओवर के बनने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जो भी इससे प्रभावित हो रहे हैं उन्हें कम से कम इतना मुआवजा मिले कि वे अपना अतिक्रमित हिस्सा तोड़वा सकें, अपना घर बनवा सकें। साथ ही अपना व्यवसाय भी कर सकें। ज्ञापन देने वालों में महेश कुमार, विनोद कुमार, अनूप कुमार, अभिषेक अग्रहरि, मोहित गुप्त, मनोज कुमार, आकाश मोहन, राजेश, रोहित गुप्त, मुकेश अग्रहरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : कम हो रहा दिमाग का प्रयोग, स्मरण क्षमता पर असर : प्रो. तिवारी

संबंधित समाचार