जीटी रोड पर ट्रक व रोडवेज बस में भिड़ंत एक की मौत,  दस घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,  शिवराजपुर /बिल्हौर।  बिल्हौर तहसील के  शिवराजपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर कामा गांव के समीप रात लगभग 7:30 बजे हुई मार्ग दुर्घटना में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई जबकि रोड़वेज बस मे बैठे दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देर शाम लगभग 7:30 की है।  जब रोड़वेज बस कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी ।

वहीं कन्नौज से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।  जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि रोडवेज में बैठे कई सवारी घायल जिसमें दस यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए।  घटना के बाद बस मे चीख पुकार सुन राहगीर और स्थानीय नागरिकों के माध्यम से घायलों को शिवराजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।  जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस पहुंची और ट्रक की बॉडी काटकर ट्रक चालक के को निकाला गया हालांकि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई ।

चालकों की लापरवाही में हुई घटना

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो ट्रक और बस के चालकों की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हुआ कि जब कामा गांव के समीप जीटी रोड पर आमने सामने एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे। इसी बीच कम जगह होने के कारण दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए ।जबकि यात्रियों की जान भी जोखिम डाल दी।

 यह हुए घायल

अमेठी के जयप्रकाश और शांतिदेवी।  प्रतापगढ़ जनपद के संतराम, बृजलाल, राहुल, विजय कुमार, रविकांत, राहुल  और प्रदुम्मा। रायबरेली जनपद के मनीष यादव जख्मी हुए हैं।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: शादी समारोह में गए परिवार के घर से लाखों की चोरी

संबंधित समाचार