बहराइच : राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में सम्मानित हुए छात्र
अमृत विचार, बहराइच। ब्लॉक सभागार में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रतिभा सम्मान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए प्रेरित किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मिहींपुरवा नगर इकाई द्वारा मिहींपुरवा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में प्रतिभा सम्मान उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह तथा अभविप के प्रांत सह मंत्री आदर्श शुक्ला, जिला सह प्रमुख ओंकार मिश्र व विभाग सह संयोजक अमित गोंड द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप अवध प्रान्त के प्रांत सह मंत्री आदर्श शुक्ल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और समाज हित में सदैव तत्पर रहता है। कोई भी समस्या हो चाहे वो छात्र से सम्बंधित हो या समाज से अभाविप 24 घण्टे कार्य करने के लिए सक्षम है। इसी के लिए अभाविप द्वारा हाइस्कूल और इंटरमीडिएट में पास हुए छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान उत्सव का आयोजन किया गया है। ताकि छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन मिले।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने कहा अभाविप सदैव ऐसे कार्यक्रमों के साथ साथ अन्य और भी रचनात्मक कार्य करता रहता है। आज जिसे किसी को भी प्रशस्ति पत्र मिला है। वह ऐसे ही और आगे बढ़े और अपने जीवन को सफल बनायें । अभाविप के जिला सह प्रमुख ओमकार मिश्र ने बताया कि मिहींपुरवा नगर इकाई द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर था। जिसमे मिहींपुरवा के कोने कोने आये छात्र आपस मे मिले और उनको एक दूसरे के बारे में जानकारी प्राप्त हुई ।
एसपीबीपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि 1949 में स्थापित हुआ यह संगठन विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसकी सदस्यता 45 लाख से भी अधिक है। अभाविप आप सभी के उज्वल भविष्य बेहतर है । अभाविप के विभाग सह संयोजक अमित गोंड ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभाविप के सदस्य बनिए और आगे आप सभी भी ऐसा कार्यक्रम करने की कोशिश करें।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अंकुल, आयुष श्रीवास्तव , मयंक जायसवाल, प्रवीण वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: साफ-सफाई न होने पर बिफरीं सीडीओ, अभिलेखों को भी परखा
