बरेली: कमिश्नर संयुक्ता ने कहा- जरूरतमंद को कंबल और अलाव मुहैया होंगे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बढ़ती सर्दी और ठंड को देखते हुए लोगों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरे में कंबल और अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। इस के चलते कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने अधिकारियों के साथ रैन बसेरों का जायजा लिया। 

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कमिश्नर ने सभी रैन बसेरे का निरीक्षण कर लोगों को कंबल और अलाव मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया कि कंबल खरीद में स्थानीय बुनकरों और उत्पादकों को ध्यान में रखकर खरीदारी की जा रही है। इससे की रोजगार की भी स्थानीय स्तर पर बढ़ावा मिल सके। गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। 

इससे वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा मिलेगा। शहर में फुटपाथ, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे और सार्वजनिक स्थानों पर सर्दी से ठिठुरने वाले गरीबों को रैन बसेरे में ठहराने और उनकी समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कमिश्नर ने नगर आयुक्त समेत अफसरों को निर्देश दिए कि वह शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करें। शहर के ऐसे चौराहे जहां लोग रात में इकट्ठे होते हैं।

रिक्शा चालक व अन्य बेसहारा लोग चौराहों पर रहते हैं। सर्दी से बचाव के लिए ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराएं। 07 महत्वपूर्ण स्थानों पर 415 क्षमता के रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है जिन में हरून नगला शेल्टर होम, अयूब खां चौराहा, छोटी बिहार,बाकरगंज, बदायू रोड, प्रेम नगर व सैदपुर हॉकिंस शामिल है, जिसमें से 20 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली : मजार को लेकर करणी सेना आई विरोध में, बताया अवैध

 

संबंधित समाचार