Video: सेल्फी लेने के लिए धक्का-मुक्की से गुस्साए राहुल गांधी, BJP बोली- मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान
नूंह। हरियाणा के नूंह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब हरियाणा में दाखिल हुई और फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम हो रहा था तभी मंच पर कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर दी और राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया।
नेतृत्व का मूल गुण संयम और दूसरों का सम्मान होता है। जिसका हाथ दो बार झटक कर @RahulGandhi जी आपने हटा दिया वह कोई कार्यकर्ता या सामान्य जनता से ही होगा। एक सेल्फी तक नहीं लेनी दी? सामान्य लोगों से इतनी नफरत क्यों, राहुल गांधी जी? pic.twitter.com/m9UD4IiW8k
— Visshnu Mittal (@visshnumittal) December 21, 2022
इस दौरान राहुल गांधी बेहद ही गुस्से में नजर आए और उन्होंने सेल्फी लेने वाले एक नेता का हाथ झटक दिया। इस दौरान मंच पर काफी धक्का-मुक्की दिखाई दी. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा अपने 105 वें दिन में प्रवेश कर चुका है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में एक मंच है और मंच पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूद हैं। साथ में नेताओं की भारी भीड़ है। वीडियो राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित नूंह का है। भारत जोड़ो यात्रा बुधवार, 21 दिसंबर को यहां पहुंची, तभी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के दौरान का ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
'मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान'
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) December 21, 2022
कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है। भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है। pic.twitter.com/HZ6yISYsnS
वायरल वीडियो में दिख रहा कि राहुल गांधी के पास मंच पर खड़ा एक समर्थक अपने मोबाइल से उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास करता है कि राहुल उसका हाथ सामने से हटा देते हैं। वीडियो वायरल हुआ और लोग राहुल गांधी के व्यवहार की आलोचना करने लगे। राहुल के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ राहुल गांधी का घेराव भी शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस
