Video: सेल्फी लेने के लिए धक्का-मुक्की से गुस्साए राहुल गांधी, BJP बोली- मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नूंह। हरियाणा के नूंह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब हरियाणा में दाखिल हुई और फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम हो रहा था तभी मंच पर कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर दी और राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया। 

इस दौरान राहुल गांधी बेहद ही गुस्से में नजर आए और उन्होंने सेल्फी लेने वाले एक नेता का हाथ झटक दिया। इस दौरान मंच पर काफी धक्का-मुक्की दिखाई दी. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा अपने 105 वें दिन में प्रवेश कर चुका है। 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में एक मंच है और मंच पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूद हैं।  साथ में नेताओं की भारी भीड़ है। वीडियो राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित नूंह का है। भारत जोड़ो यात्रा बुधवार, 21 दिसंबर को यहां पहुंची, तभी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के दौरान का ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।  

वायरल वीडियो में दिख रहा कि राहुल गांधी के पास मंच पर खड़ा एक समर्थक अपने मोबाइल से उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास करता है कि राहुल उसका हाथ सामने से हटा देते हैं। वीडियो वायरल हुआ और लोग राहुल गांधी के व्यवहार की आलोचना करने लगे।  राहुल के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ राहुल गांधी का घेराव भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

संबंधित समाचार