पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा को किया गया बर्खास्त, नजम सेठी ने संभाली कमान
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस एक्शन को मंज़ूरी दी है, उनकी जगह नजम सेठी को अध्यक्ष बनाया गया है। रमीज राजा लगातार अपने बयानों के कारण विवादों में थे, इस बीच ये कड़ा एक्शन लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि रमीज राजा को उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है।
बता दें कि रमीज राजा की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले नजम सेठी पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उन्हें 2017 में पीसीबी अध्यक्ष बनाया था, हालांकि इमरान खान सरकार आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
पाकिस्तान ने घर में गंवाई थी सीरीज
आपको बता दें कि पाकिस्तान को हाल ही में अपने ही घर में इंग्लैंड के हाथों 0-3 से बुरी हाल झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ था, जब पाकिस्तान को अपने ही घर में किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी हो।
बयानों को लेकर विवादों में रहे रमीज राजा
कुछ दिनों पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने पाकिस्तान से 2023 एशिया कप की मेजबानी छीनने की बात कही थी। जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम 2023 एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए कोई न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा। इसके बाद रमीज राजा ने अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से टीम का नाम वापस लेने की भी धमकी दी थी।
ये भी पढ़ें : मुक्केबाजी में ऐतिहासिक प्रदर्शन वाले वर्ष 2022 में Nikhat Zareen बनीं रिंग की रानी, स्वर्ण पदकों की लगाई हैट्रिक
