क्या 47 साल का सूखा खत्म करेगी भारतीय हॉकी टीम? जानिए दिलीप टिर्की ने क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की का मानना है कि भारतीय टीम के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और वह 47 साल के बाद विश्व कप जीतने में सक्षम हैं। भारत ने अपना एकमात्र विश्व का 1975 में कुआलालंपुर में जीता था। मेजबान होने के कारण भारत के पास भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच होने वाले विश्व कप में ‘पोडियम’ पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा। 

'मुझे पूरा विश्वास है कि...'
टिर्की ने कहा, वर्तमान भारतीय पुरुष टीम आत्मविश्वास से भरी है और हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे प्रशंसक काफी खुश हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं।

वर्ष 2004 में पदमश्री पाने वाले टिर्की ने कहा, मैंने अपना पहला विश्वकप 1998 में खेला था। यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि मैं विश्वकप टीम का हिस्सा रहा था। भारतीय टीम की कप्तानी करना भी शानदार अनुभव रहा।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Auction: बेन स्टोक्स से लेकर मयंक अग्रवाल तक, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी में रहेगी होड़

संबंधित समाचार