अमेठी: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जायस/ अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर गांधीनगर निकट पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार युवकों की सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की टक्कर में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने भाग रही पिकअप को पकड़ लिया है।
रायबरेली जिले के नसीराबाद कस्बा निवासी 30 वर्षीय कय्यूम अपने दोस्त के साथ गुरुवार की शाम अपाची बाइक से गांधीनगर की तरफ घूमने के लिए निकला था। बाइक कय्यूम चला रहा था। कोतवाली क्षेत्र जायस अन्तर्गत गांधीनगर पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर में दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे। घटना में बाइक चला रहा कय्यूम बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल कय्यूम को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, घायल युवक अस्पताल पहुंचता कि उससे पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के साथ घूमने निकला युवक बाल-बाल बच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामे के बाद पीएम के लिए भेज दिया। वहीं घटना कारित करने वाली पिकअप को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पिकअप पुलिस हिरासत में है। तहरीर मिलते ही मुकदमा।पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें -बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, हत्या की आशंका
