नहीं रहे टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण, 87 वर्ष की उम्र में निधन 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

कैकला ने 1959 में फिल्म 'सिपाई कुटुरु' से फिल्म जगत में कदम रखा था और लगभग छह दशकों के अपने करियर में 770 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने सीनियर एनटीआर के साथ भी काम किया। 

हैदराबाद। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता कैकला सत्यनारायण का शुक्रवार तड़के यहां फिल्म नगर स्थित उनके आवास पर आयु संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी नागेश्वरम्मा, दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार कल हैदराबाद के महाप्रस्थानम में किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:-एक बार फिर दिखेगा 'सबसे बड़े लड़ैया' और 'देशी बॉयज' का जलवा, बनेगा सीक्वेल 

770 से अधिक फिल्मों में अभिनय
सत्यनारायण का जन्म कौथावरम, कृष्णा जिला, आंध्र प्रदेश में हुआ था और उन्होंने विजयवाड़ा और गुडीवाड़ा में पढाई की। कैकला ने 1959 में फिल्म 'सिपाई कुटुरु' से फिल्म जगत में कदम रखा था और लगभग छह दशकों के अपने करियर में 770 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने सीनियर एनटीआर के साथ भी काम किया। 

राजनीति में भी सक्रिय थे
कैकला ने फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाईं, खासकर यम की भूमिका , जो दर्शकों के दिलों में बसी रही। अभिनय के अलावा, उन्होंने अपने घरेलू बैनर रामा फिल्म्स के तहत कई फिल्मों का निर्माण भी किया। सत्यनारायण राजनीति में भी सक्रिय थे और उन्हें 11वीं लोकसभा चुनाव में मछलीपट्टनम निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में चुना गया था।

ये भी पढ़ें:-Money Laundering Case : Jacqueline Fernandez ने विदेश जाने की अनुमति के लिए दायर याचिका वापस ली 

संबंधित समाचार