एक बार फिर दिखेगा 'सबसे बड़े लड़ैया' और 'देशी बॉयज' का जलवा, बनेगा सीक्वेल 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

2006 में आई ओमकारा शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर आधारित हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म का एक गाने सबसे बड़े लड़ैया रे ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जबकि देसी बॉयज (2011) में आर्थिक मंदी के कारण अपनी नौकरी गंवाने वाले दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है।

मुंबई। फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने विशाल भारद्वाज की चर्चित फिल्मों ओमकारा और देसी बॉयज का सीक्वेल बनाने के लिए इरोस इंटरटेनमेंट व फिल्म निर्माता पराग सांघवी से हाथ मिलाया है। साल 2006 में आई ओमकारा शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर आधारित हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म का एक गाने सबसे बड़े लड़ैया रे ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जबकि देसी बॉयज (2011) में आर्थिक मंदी के कारण अपनी नौकरी गंवाने वाले दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो बाद में पुरुष अंगरक्षक के तौर पर काम शुरू करते हैं। 

ये भी पढ़ें:-Money Laundering Case : Jacqueline Fernandez ने विदेश जाने की अनुमति के लिए दायर याचिका वापस ली 

आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के पंडित ने कहा कि इन दोनों फिल्मों पर दोबारा काम करने और इन्हें नयी पीढ़ी के सामने पेश करने का यह सही समय है। निर्माता ने एक बयान में कहा, अलग-अलग कारणों से इन फिल्मों के चाहने वालों की बड़ी तादाद है और ऐसा लगता है कि इन हिट फिल्मों को फिर से दिखाने और इनकी कहानियों को नयी पीढ़ी के दर्शकों के सामने पेश करने का यह सही समय है। इरोस मोशन पिक्चर्स के अध्यक्ष सुनील लुल्ला ने कहा कि वे पंडित के साथ सहयोग करने को लेकर रोमांचित हैं। 

उन्होंने कहा, हम अक्सर सोचते हैं कि हमारे पसंदीदा सिनेमाई पात्रों के साथ क्या हुआ होगा और क्या उनकी यात्रा उन्हें आश्चर्यजनक दिशाओं में ले गई। ये फिल्में ऐसे कई सवालों का जवाब देंगी। ओमकारा में जहां अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु ने अभिनय किया था तो देसी बॉयज में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण व चित्रांदगा सिंह अभिनय करते नजर आए थे।

ये भी पढ़ें:-ड्रग्स...दोस्‍ती...और हसीनाओं का खून, बिकिनी किलर चार्ल्‍स शोभराज के खौफ को बयां करतीं ये फिल्में

संबंधित समाचार