Covid 19 : मोदी सरकार ने दी Nasal Vaccine को मंजूरी, सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लग सकेगी। नेजल वैक्सीन शुरुआत में प्राइवेट अस्पतालों में लग सकेगी। इस वैक्सीन को सरकार ने भारत के कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आज से ही शामिल किया है। इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह निजी केंद्रों पर उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच को-विन पर भी जारी किया जाएगा। 

इससे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid Vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रै करके दी जाती है, मतलब वैक्सीन लेने वाले की बांह पर टीका नहीं लगाया जाता। DCGI ने इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए मंजूरी दी है। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम BBV154 है।

हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेजल वैक्सीन का 4 हजार वॉलिंटियर्स पर क्लीनिकल ट्रायल किया है। इनमें से किसी पर इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। अगस्त महीने में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के बाद साफ हो गया था कि BBV154 वैक्सीन इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है। BBV154 के बारे में भारत बायोटेक ने बताया है कि इस वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है। यह भी कहा गया है कि यह वैक्सीन किफायती है जो कि कम और मध्यम आय वाले देशों के लिए ठीक रहेगी। बताया गया है कि यह वैक्सीन इंफेक्शन और संक्रमण को कम करेगी।

कोविड-19 संक्रमण से संबंधित हालातों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार दोपहर 3 बजे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी। पीएमओ के अनुसार, चीन समेत कुछ देशों में फिर से कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 163 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,380 हो गई है। गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कुल 5,30,690 मौतें हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :  Corona Virus का BF.7 भारत के लिए चिंताजनक नहीं : Senior Scientist Rakesh Mishra

संबंधित समाचार