सभी स्कूलों में खेल शिक्षा जरूरी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने‘स्पोर्ट-ए -थॉन’के आयोजन में शामिल होकर बच्चों का बढ़ाया उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ।  उप मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में जीडी गोएंका पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित वार्षिक खेल दिवस 'स्पोर्ट-ए-थॉन' के आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। COVID-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भव्य पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चेयर मैन सर्वेश गोयल ने कहा कि‘स्पोर्ट-ए-थॉन’बच्चों के लिए प्रतिभा और खेल भावना का प्रतीक है, जो उन्हें लगातार उच्चतम ऊंचाइयों को प्राप्त करते रहने की कोशिश करना और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित करता है। लगभग 1000 छात्रों नें अपने प्रदर्शन से इस कार्यक्रम को भव्य  बना दिया था। ‘स्पोर्ट-ए -थॉन’के दौरान पहुंचे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी अवनीश सिंह, अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार और सीनियर आई.ए.एस. राजेंद्र पेंसिया, भाजपा नेता अध्यक्ष प्रियंका रावत ने बच्चों को उत्साहित किया। 

gd 5
कार्यक्रम में शामिल बच्चों का उत्साह बढ़ाते उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक- फोटो अमृत विचार

 

पाइप बैंड के माध्यम से बताया महान हस्तियों का अनुशासन
कार्यक्रम के दौरान पाइप बैंड के नेतृत्व में मार्च पास्ट में सभी चार सदनों टैगोर, टेरेसा, राधाकृष्णन और विवेकानंद नें अनुशासन का प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने छात्र परिषद के सदस्यों और हेड बॉय करण अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम के रूप में एक साथ मार्च किया। समकालिक चाल और पूर्ण समस्वरता में मार्च करने वाले छात्रों का जोश और उत्साह देखने लायक था। मार्च पास्ट के बाद स्कूल के खेल कप्तान के साथ शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें सच्ची खेल भावना के सम्मान और भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। शपथ के बाद हेड ब्वाय करण अग्रवाल के नेतृत्व में सदन के सभी खेल कप्तानों ने मशाल जलाई। खुशी की अभिव्यक्ति को चिह्नित करने के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर मुख्य अतिथि द्वारा खेल दिवस की शुरुआत की गई।

gd 2
पाइप बैंड के नेतृत्व में मार्च पास्ट में सभी चार सदनों टैगोर, टेरेसा, राधाकृष्णन और विवेकानंद नें अनुशासन का प्रदर्शन किया

 

कक्षा नौ से 12 तक बच्चों ने इंटर हाउस ट्रैक इवेंट का किया आयोजन
कार्यक्रम नौवीं से बारहवीं कक्षा के लड़कों और लड़कियों के लिए इंटर हाउस ट्रैक इवेंट, 200 मीटर डैश के साथ आगे बढ़ा। सभी प्रतिभागियों ने प्रभावशाली कौशल का प्रदर्शन किया | दर्शक ऐसी कांटे की टक्कर वाली प्रतियोगिता देखकर चकित रह गए। ट्रैक के विजेता शशांक सिंह और आर्या त्रिपाठी रहे जिन्होंने लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया। मिडिल स्कूल के लगभग 90 छात्रों ने तायक्वोंडो फ्यूजन डांस का प्रदर्शन किया। पावर पैक्ड किक और पंच दोनों ही संगीत के साथ खूबसूरती से गुंथे हुए थे। अद्भुत आत्मरक्षा तकनीक आकर्षक थी जहां छात्रों ने पैर थपथपाकर प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंटर हाउस ट्रैक इवेंट्स के दूसरे सेट में 50 मीटर डैश वर्ग III-V लड़के और लड़कियां, 100 मीटर डैश कक्षा VI-VIII लड़के और लड़कियां और कक्षा IX-XII लड़कों और लड़कियों के लिए 100 मीटर डैश शामिल थे। ट्रैक इवेंट के बाद III से V तक के लगभग 90 छात्रों ने लयबद्ध योग और भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया । योग और भरतनाट्यम का संयोजन इस बात का एक बड़ा उदाहरण था कि कैसे शारीरिक व्यायाम भी कलात्मक और अभिव्यंजक हो सकता है।

उप मुख्यमंत्री ने किया 83 छात्रों को सम्मानित 
इस दिलचस्प प्रदर्शन के बाद मुख्य उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सत्र 2021-22 के सीबीएसई बोर्ड के परिणामों में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। बोर्ड के नतीजों में शानदार प्रदर्शन के लिए कुल 83 छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बृजेश पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए अनुशासन, खेल भावना के गुणों को आत्मसात करने और जीवन में असफलता से कभी निराश न होने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद छठी से आठवीं कक्षा के लगभग 36 छात्रों ने बांस की छड़ियों और तलवारों का उपयोग करते हुए उड़ीसा के पारंपरिक छाउ नृत्य का प्रदर्शन किया । बड़ी सटीकता और समन्वय के साथ किये गए छात्रों के प्रदर्शन नें दर्शकों को मुग्ध कर दिया ।

gd 3
विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन के बाद प्रतिभागियो के साथ संस्थान के चेयरमैन सर्वेश गोयल

 

इंटर हाउस एथलेटिक इवेंट्स तीसरे सेट का हुआ आगाज़ 
कार्यक्रम में इंटर हाउस एथलेटिक इवेंट्स के बहुप्रतीक्षित तीसरे सेट का आगाज़ हुआ जहां छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा चरम पर पहुंच गई। 200 मीटर डैश VI - VIII लड़के और लड़कियां के विजेता थे प्रगुण गुप्ता और काव्य गुप्ता, सैक रेस कक्षा III - V लड़के और लड़कियां के विजेता रहे आरव अस्थाना और अमिया सिंह सेंगर , 4 x 50 मीटर रिले VI - VIII लड़के और लड़कियां दोनों वर्ग में टेरेसा सदन प्रथम रहा , 4 x 50 मीटर डैश IX - XII लड़के में राधाकृष्णन सदन और लड़कियों में टैगोर सदन विजेता रहे। उपस्थित सभी अभिभावकों नें लगातार सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद दर्शकों ने कक्षा III-V के छात्रों को टार्च और पोम-पोम्स का उपयोग करते हुए 'शिमरिंग स्टार्स' अभ्यास ड्रिल करते और  हुए देखा। 

पूर्व और वर्तमान छात्रों के बीच हुई रस्साकसी
स्कूल के पूर्व और वर्तमान छात्रों के बीच आयोजित हुई रस्साकसी की प्रतियोगिता निश्चित रूप से दिन की सबसे प्रतिक्षित घड़ी थी। उत्साह का स्तर तेजी से खींचतान के साथ बढ़ता गया। अंततः स्कूल के वर्तमान छात्रों ने पुरस्कार जीता। उत्साह अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया जब मुख्य अतिथि को पुरस्कार देने और ट्रैक स्पर्धाओं के विजेताओं को पदक और ट्राफियां देकर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया। पुरस्कार का पहला सेट 100 मीटर दौड़ के विजेताओं को दिया गया, इसके अलावा कॉक हाउस ट्रॉफी से टैगोर सदन को सम्मानित किया गया। मार्चिंग ट्रॉफी राधाकृष्णन हाउस ने जीती।  बाद के पुरस्कार वितरण में विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को पदक, ट्राफियां प्रदान की गईं। 

g4
केडी सिंह स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं ने दिया फिट रहने का संदेश- फोटो अमृत विचार

 

कक्षा नौ 11 के बच्चों ने दिया फिट रहने का संदेश
सबसे बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम, इस कार्यक्रम को सुशोभित करने वाला 'ग्रैंड फिनाले' था। एक लंबा और सुखी जीवन जीने के लिए एक मजबूत दिमाग और एक जीवंत शरीर मूलभूत आवश्यकता है। इस संदेश को ध्यान में रखते हुए, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के सामूहिक प्रदर्शन का उद्देश्य 'फिट इंडिया' के विषय पर आधारित फिट और स्वस्थ जीवन जीने के गुणों के बारे में दर्शकों को बताना था। यह प्रतिभा का एक सम्मोहक प्रदर्शन था जिसमें लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने लाइन फॉर्मेशन बनाया और प्रॉप के रूप में छतरियों का उपयोग करके फुटबॉल वर्ल्ड कप फॉर्मेशन भी बनाया।  ग्रैंड फिनाले के बाद, मनिका कोचर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया । वार्षिक खेल दिवस 'स्पोर्ट- ए- थन' का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह खेल भावना, उत्साह और संजोने लायक यादों से भरा दिन था। स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल और प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा मित्रा भी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े:- भारत में 100 बच्चों में 13 मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित, 57% लोग जागरूक नहीं, एलयू में डॉ आंकाक्षा ने बढ़ती मृत्यू दर की बताई ये वजह

संबंधित समाचार