भाजपा नेत्री ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मनाया अटल का जन्मदिन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, रायबरेली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर भाजपा नेत्री सोनिया रस्तोगी ने श्रमदाताओं के बीच कंबल वितरित किए। उन्होंने शहर के गोरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में मौजूद श्रम दाताओं को कंबल दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के पुरोधा और उसको दिशा देने वाले वो महापुरुष थे जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से परमाणु परीक्षण करके अमेरिका जैसे देश को भी घुटनों पर ला दिया साथ ही देश की अखंडता एकता और सामाजिकता बनी रहे इसके लिए भी काम करते रहे।

 भाजपा नेत्री ने  कहा कि अटल जी के कलम से निकले हुए एक एक शब्द मोती के समान थे जिनको पिरो कर बनाई हुई कविताएं देश को एक संदेश देकर गई हैं जिनका अनुसरण करके संस्कृति को संरक्षित किया जा सकता है।उन्होने कहा की समाज के जिम्मेदार लोगों का दायित्व है कि मौसम के प्रकोप से ऐसे लोगों को बचाया जाए जिनके पास संसाधनों का अभाव है और वो सीमित संसाधनों में कठिनाई से जीवन यापन कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि भाजपा नेत्री  द्वारा लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लगभग एक हफ्ते से शहर के कई क्षेत्रों में कंबल वितरण किया है ।कंबल वितरण में सभासद प्रतिनिधि सोनू सिंह, माला, सुषमा ,कौशल्या ,संगीता, अंजलि ,रेनू ,रामकली, चंदा सोनकर ,शैलेश ,आशा सोनकर, पूजा ,रीता सोनकर, लक्ष्मी ,सुषमा सोनकर, तारावती, रानी, संतोष ,संगीता, सरोज ,प्रेमा, पिंकी सोनकर, फूलमती, कृष्णा देवी, नीलम, अनीता सोनकर ,फूलमती सोनकर ,कौशल्या, सोन देवी ,रानी ,आशा, मोनिका, आशा, दिनेश, पुष्पा, सरोज, बीनू, गुड्डू ,सुनीता नाई और फूलमती आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज : डिप्टी सीएम बोले- अपराध की राजनीति के लिए हुआ सपा का जन्म

संबंधित समाचार