ISRO ने सीई-20 इंजन का किया सफल परीक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 650 सेकंड की लंबी अवधि के सीई-20 इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसरो ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। इसरो ने शुक्रवार को तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी) के क्रायोजेनिक मेन इंजन और स्टेज टेस्ट फैसिलिटी में 650 सेकेंड की लंबी अवधि के लिए 22 टी थ्रस्ट लेवल के साथ सीई-20 इंजन का सफलतापूर्वक परिक्षण किया।

ये भी पढ़ें - दरभंगा हवाई अड्डे पर यात्री के बैग से तीन कारतूस और एक मैगजीन बरामद

इसके साथ ही उड़ान में शामिल होने के लिए 20टी थ्रस्ट लेवल के लिए इंजन का सफलतापूर्वक परिक्षण पूरा हो चुका है। सीई20 का डिजाइन और विकास इंजन लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी), वलियामाला, केरल ने किया है।

इंजन को पहले 40 सेकंड के लिए 20.2 टी थ्रस्ट लेवल पर संचालित किया गया, जिसके बाद इसे 20 टी ऑफ-नॉमिनल ज़ोन पर संचालित किया गया, फिर थ्रस्ट कंट्रोल वाल्व को स्थानांतरित करके 435 सेकंड की अवधि के लिए इसे 22.2 टी पर संचालित किया गया।

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु: जनार्दन रेड्डी ने की एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा

संबंधित समाचार