आजमगढ़ : दंपती पर ढही कच्ची दीवार, पत्नी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, आजमगढ़। जिले के अलीनगर गांव में रविवार को एक कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई। इस मलबे में एक दंपती दब गए। आनन-फानन दंपती को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इस दुखद हादसे से परिजन सदमें में हैं।

पवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलीनगर गांव निवासी राकेश शर्मा का कच्चा मकान है। रविवार को वह मिस्त्री-मजदूर लगा कर मिट्टी की दीवार के पास ईंट की दीवार खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में राकेश  और उनकी पत्नी कमलेशा शर्मा (40) दब गई। दीवार गिरते ही परिजनों व ग्रामीणों में चीखपुकार मच गई।

 आनन-फानन लोगों ने मलबा हटा कर कमलेशा और राकेश को बाहर निकाला। दोनों को तत्काल सीएचसी पवई ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कमलेशा को मृत घोषित कर दिया। वहीं राकेश को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। कमलेशा चार पुत्री व एक पुत्र की मां थी। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चे की मौत

संबंधित समाचार