अंबेडकरनगर: एआरटीओ ऑफिस में भाजपा नेता ने आरआई को दी थप्पड़ मारने की धमकी, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अंबेडकरनगर। यूपी के अंबेडकरनगर के एआरटीओ ऑफिस में आज सोमवार को एक युवक की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के मुताबिक युवक आरआई को थप्पड मारने की धमकी दे रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा दबंग युवक सत्ताधारी दल भाजपा का नेता बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में नेता आरआई को थप्पड़ मारने की धमकी देता दिखाई पड़ रहा है।

दूसरी ओर धमकी से नाराज आरआई ने किसी और नेता से बात कराने की की बात पर मोबाइल को फेंक देता है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे से लेकर सियासी हलके में भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

बताया जा रहा है कि संदीप मिश्रा नामक यह कथित भाजपा नेता एक गाड़ी के कागजात को लेकर आरआई विपिन कुमार के पास पहुंचा था। आरआई ने गाड़ी होने के बाद ही आगे की कार्यवाही करने की बात कही तो नेताजी आग बबूला हो गए। उन्होंने उसे थप्पड़ मारने की धमकी दी तो आरआई ने भी उनको जमकर भला-बुरा कहा। कहा कि तुम्हारी औकात नहीं है। इस पर नेता ने कहा कि तुम्हें औकात देखने की बात नहीं है।

आरआई व नेता के बीच चल रही नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रकरण में आरआई विपिन कुमार का कहना है कि कथित नेता अपनी नेतागिरी का धौंस जमाकर जबरन गलत काम कराने का दबाव बना रहे थे। जिस गाड़ी के ट्रांसफर कागजात की बात थी वह गाड़ी भी नहीं लाए थे। मेरे द्वारा मना करने पर वह आग बबूला हो गए और थप्पड़ मारने की धमकी दी। साथ ही देख लेने की बात भी कही है।

दूसरी ओर कथित नेता का कहना है कि आरआई का आरोप बेबुनियाद है। वह अनावश्यक रूप से विवाद पैदा किए और मोबाइल फेंक दिए। फिलहाल जिले में आए दिन वायरल हो रहे ऐसे वीडियो से राजनीतिक हलके के साथ ही आम जनमानस में भी तरह-तरह की चर्चा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अतिक्रमण पर चला रेलवे का बुलडोजर, व्यापारियों में रोष

संबंधित समाचार