27 दिसंबर : यूरोप के दो शहरों पर चरमपंथियों का हमला, उर्दू के महान शायर मिर्जा गालिब का जन्म, जानिए आज का इतिहास

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली। यूरोप के दो शहरों पर 27 दिसंबर, 1985 को चरमपंथियों के हमलों में 16 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इटली के रोम अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए पहले हमले में छह बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस घटना में तीन बंदूकधारियों सहित कुल 13 लोग मारे गए। दूसरी घटना में आस्ट्रिया के वियना हवाई अड्डे पर तीन हमलावरों ने तेल अवीव जाने वाले विमान के यात्रियों पर हथगोला फेंका और तीन लोगों की जान ले ली।

ये भी पढ़ें:-26 दिसंबर : सुनामी ने मचाई थी तबाही, लाखों लोगों की मौत, जानिए आज का इतिहास 

देश-दुनिया के इतिहास में 27 दिसंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा 

1797 : उर्दू के महान शायर मिर्जा गालिब का जन्म। 
1911 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता (अब कोलकाता) अधिवेशन के दौरान पहली बार ‘जन गण मन’ गाया गया। 
1939 : तुर्की में भूकंप से लगभग चालीस हजार लोगों की मौत। 
1960 : फ़्रांस ने अफ़्रीका के सहारा रेगिस्तान में तीसरा परमाणु परीक्षण किया और परमाणु प्रक्षेपास्त्र विकसित करने के रास्ते पर एक कदम और आगे बढ़ गया। 
1975 : झारखंड के धनबाद जिले में चासनाला कोयला खदान दुर्घटना में 372 लोगों की मौत।
1979 : अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सोवियत सेना ने हमला किया। 
1985 : यूरोप के विएना और रोम हवाई अड्डों पर चरमपंथियों के हमले में 16 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा घायल हुए। 
2000 : ऑस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को कानूनी मान्यता दी गई। 
2007 : पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की रावलपिंडी के पास बम हमले और गोलीबारी में मौत।

ये भी पढ़ें:-आज है देश के पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee की जयंती और Christmas का त्योहार, जानें 25 दिसंबर का इतिहास

 

संबंधित समाचार