अरुणाचल प्रश्नपत्र लीक: बंद से ईटानगर में जनजीवन प्रभावित 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला अभ्यर्थी ग्यामार पाडुंग के इस संबंध में 29 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में मंगलवार को एक छात्र संघ द्वारा आहूत बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। छात्र संघ ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अपनी मांगें पूरी कराने और राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ सुबह से शाम तक के बंद का आह्वान किया है। सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक और शैक्षणिक संस्थान बंद रहने के साथ ही निजी एवं सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे। 

ये भी पढ़ें:-Gujarat : बेटी की Objectionable Video Broadcast करने का विरोध करने पर BSF जवान की हत्या 

सुबह सड़कों पर सिर्फ मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों के वाहन ही नजर आए। राजधानी के उपायुक्त तलो पोटोम ने कहा कि  राजधानी प्रशासन ने बंद को अवैध करार दिया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ऑल न्यिशी स्टूडेंट्स यूनियन’ (एएनएसयू) ने सुबह पांच बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। 
एएनएसयू ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री पेमा खांडू को एक ज्ञापन सौंपा था। 

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला अभ्यर्थी ग्यामार पाडुंग के इस संबंध में 29 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया। इस साल 26 और 27 अगस्त को हुई इस परीक्षा में 400 से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी।

ये भी पढ़ें:-Corona Virus Updates : देश में कोरोना वायरस के 157 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

संबंधित समाचार