Olympic या Asian Games जीतो और बन जाओ Officer, इस राज्य ने दिया ये Offer

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में कोई कमी नहीं आने देगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार डिप्टी कलेक्टर आौर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पदस्थ करेगी। चौहान ने कल रात यहां खेल से जुड़े एक आयोजन में यह घोषणा की। 

ये भी पढ़ें:-एनएमसीजी कार्यकारिणी समिति ने 2700 करोड़ रूपये की 12 परियोजनाओं को दी मंजूरी

सीएम ने खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि इसी तरह ओलंपिक और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक और 50 खिलाड़ियों को आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। 

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में कोई कमी नहीं आने देगी। इस दौरान खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण किया गया। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेलो इंडिया में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। खेलो इंडिया गेम्स 30 जनवरी से प्रारंभ होंगे।

ये भी पढ़ें:-Bharat Biotech की ‘इनकोवैक’की निजी बाजार में इतनी होगी कीमत, जानिए

संबंधित समाचार