MJPRU: 16 जनवरी तक होंगे एलएलएम में प्रवेश, जारी किए दिशा निर्देश
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलएम में प्रवेश के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालय 16 जनवरी तक प्रवेश ले सकेंगे। एलएलबी का परिणाम न आने की वजह से प्रवेश रुके हुए थे। एलएलबी का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: चार दिनों में और बढ़ेगी गलन, 4 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
कुल सचिव ने निर्देश दिए हैं कि एलएलएम में प्रवेश के लिए महाविद्यालयों को प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्रों से आवेदन लेने होंगे और मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने होंगे। प्रवेशित छात्रों की सूची 17 जनवरी तक ईमेल और 19 तक हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी। एलएलएम की प्रवेश परीक्षा के लिए 624 छात्रों ने आवेदन किए थे जिसमे 450 परीक्षा में शामिल हुए थे।
विवि में एमएड में रिक्त सीटों पर 30 को प्रवेश
विश्वविद्यालय परिसर स्थित बी एड व एमएड विभाग की विभागाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि एमएड प्रथम वर्ष सत्र 2022-24 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी जिन्होंने एमएड प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभाग किया है और पूर्व में विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन किया है, वे अपने समस्त प्रमाणपत्रों व शुल्क सहित विभाग में दिनांक 30 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे विभाग में उपस्थित हों। स्थान रिक्त होने की अवस्था में नियमानुसार उनका प्रवेश किया जाएगा।
एमएससी गणित की रिक्त सीटों पर प्रवेश
विश्वविद्यालय परिसर में जिन उम्मीदवारों ने एमएससी गणित में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया है और उपलब्ध सीटों के अनुसार प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, उन्हें स्पॉट राउंड काउंसलिंग और प्रवेश के लिए 30 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है। काउंसलिंग / प्रवेश पंजीकृत उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला महिला अस्पताल में हार्मोंस की दवा की कमी, मरीज हुए परेशान
