बरेली: जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण, कवायद हुई तेज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कोविड की दूसरी लहर की दस्तक के बाद जिले में बड़ी संख्या में संक्रमितों ने ऑक्सीजन के अभाव में जान गंवा दी। भविष्य में इस प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए शासन ने जिले में पांच सरकारी अस्पतालों सीएचसी बहेड़ी, आंवला, नवाबगंज, 300 बेड अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, लेकिन वर्तमान में यह प्लांट धूल फांक रहे हैं।

वहीं अब जिला पुरुष अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। हालांकि बीते 6 माह पूर्व शासन से नामित निर्माणदायी संस्था ने जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर मोर्चरी के पास खाली पड़ी जगह को चिह्नित कर प्लांट का निर्माण करने की सहमति दी है। वर्तमान में कोविड का पलटवार हो रहा है ऐसे में प्रबंधन ने संस्था को पत्र भेजकर जल्द निर्माण शुरू करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- MJPRU: 16 जनवरी तक होंगे एलएलएम में प्रवेश, जारी किए दिशा निर्देश

संबंधित समाचार