Covid-19: केंद्र सरकार का बड़ा कदम, इन 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच - आरटी पीसीआर अनिवार्य कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगा। उन्होंने बताया कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों को एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी कोविड जांच- आरटी पीसीआर डालनी होगी।
1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 29, 2022
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले लोगों की दो प्रतिशत रैंडम जांच जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद उठाया है।
मांडविया ने कहा कि भारत की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर कोविड जांच करानी होगी। मंत्री ने कहा कि यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दो प्रतिशत यात्रियों के यादृच्छिक (रैंडम) परीक्षण के अतिरिक्त है। कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशानिर्देशों को सख्त किया है। साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,77,915 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के एक मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6968 हो गई
अभी 2 फीसदी यात्रियों का हो रहा रैंडम टेस्ट
हालांकि, 24 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से 2 फीसदी का रैंडम कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर प्रवेश करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। स्क्रीनिंग के दौरान अगर लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा सुविधा जा रही है।
ये भी पढ़ें- Year 2022 : लोक शिकायतों का समाधान, भविष्य के लिहाज से लोक सेवक तैयार करना...कार्मिक मंत्रालय की रही प्राथमिकताएं
