अनोखा कलाकार... कोयला से पोट्रेट बनाकर दी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा (Heera Ben Modi) का 100 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया। नम-आंखों से परिजनों और रिश्तेदारों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। इस दुखद खबर सुनने के बाद हर कोई प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं समसामयिक घटनाओं पर कलाकृति बनाने वाले अमरोहा के एक आर्टिस्ट जावेद खान अमरोही ने भी प्रधानमंत्री मोदी की माता हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कोयले की मदद से एक पोट्रेट बनाकर अपनी श्रद्धांजलि दी है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपनी मां हीरा बा के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।'

ये भी पढ़ें : Heeraben Modi Dies: अपने पड़ोसियों के लिए सादगी की प्रतिमूर्ति थीं हीरा बा, जानिए कैसा था व्यवहार

 

संबंधित समाचार