रामपुर : प्रसव के दौरान झोलाछाप के क्लीनिक पर जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिना कार्रवाई के परिजन शव ले गए घर, पीएचसी में नर्स के मना करने पर आशा ले गई थी झोलाछाप के क्लीनिक पर

स्वार (रामपुर),अमृत विचार। प्रसव के दौरान झोलाछाप के क्लीनिक पर लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। तब झोलाछाप क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। मामले से पुलिस को अवगत नही कराया गया है। परिजनों मे कोहराम मचा है।

तहसील क्षेत्र के गांव हाशमीनगर निवासी वेदप्रकाश की 30 वर्षीय पत्नी जशोदा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन गुरुवार की सुबह मिलकखानम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। महिला नर्स ने प्रसव पीड़ित महिला शाम लाने को कहकर घर भेज दिया। शाम को परिजन महिला पीएचसी लेकर पहुंचे तब नर्स ने महिला का ऑपरेशन होने की बात कहकर टरका दिया। जिस पर आशा अशरफी मिलकखानम स्थित एक झोलाझाप के क्लीनिक पर महिला को उसके परिजनों के साथ लेकर पहुंच गई।

झोलाछाप चिकित्सक ने महिला का उपचार शुरु कर दिया। शुक्रवार को चिकित्सक की लापरवाही के चलते महिला की अचानक हालत बिगड़ गई, जिससे झोलाछाप घबरा गया। इस दौरान जच्चा व बच्चा की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरुकर दिया। झोलाछाप के हाथ पांव फूल गये ओर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। आसपास के लोग एकत्र हो गये ओर मृतक के परिजनों को बामुश्किल समझा बुझाकर कर शांत कराया। जिस पर परिजन जच्चा बच्चा के शव को घर ले गए। ओर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले से पुलिस को अवगत नही कराया गया है। परिजनों मे कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें : रामपुरः बेटे की मौत के सदमे से मां की गई जान, मचा कोहराम

संबंधित समाचार