अमरोहा: भ्रूण लिंग परीक्षण कराना पड़ा भारी, पुलिस ने पांच आरोपी को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

हापुड़ के तीन, हरियाणा के दो और हसनपुर के एक आरोपी पर केस

हसनपुर, अमृत विचार। घर में संचालित सेंटर पर भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें हापुड़ के तीन, हरियाणा के दो और हसनपुर का एक आरोपी शामिल है। शुक्रवार को पु्लिस ने पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: नफरत फैलाने वाले भारत जोड़ो यात्रा में हो रहे शामिल- जितेंद्र सिंह

नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गुरुवार को भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा था। हापुड़ के एसीएमओ, नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री व एसओजी टीम ने सेंटर पर छापा मारा था। यहां पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन मिली।

मौके पर हरियाणा से आई गर्भवती महिला भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी। टीम को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया था। लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि हरियाणा से एक महिला अपने पति के साथ भ्रूण लिंग परीक्षण जांच कराने के लिए हापुड़ पहुंची थी। यहां से दो लोगों को साथ लेकर वह हसनपुर में जांच परीक्षण सेंटर पर पहुंची। अल्ट्रासाउंड सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों ने अपने आप को घिरता हुआ देखकर शोर मचाया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम से धक्का-मुक्की कर मारपीट करने का भी प्रयास किया। कोतवाली पुलिस ने मौके से छह लोग हिरासत में लिए थे। पुलिस ने जनपद अमरोहा के एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह की तहरीर पर नरेंद्र गांव हरनाथपुर कोटा हापुड़, राहुल गांव सबली हापुड़, तिलक राम गांव अहरोला अहमद यार खां हसनपुर, सतीश गांव सोहना हरियाणा, मीना पत्नी सतीश गांव सोहना हरियाणा व अनीता पत्नी हरिकेश निवासी गांव दादरी हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह की तहरीर पर दो महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें- अनोखा कलाकार... कोयला से पोट्रेट बनाकर दी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO

संबंधित समाचार