200 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ गंवाने वाले पहले व्यक्ति बने Elon Musk

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

न्यूयॉर्क। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एलन मस्क $200 बिलियन की नेटवर्थ गंवाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं और उनकी नेटवर्थ अब $137 बिलियन है। नवंबर 2021 में उनकी नेटवर्थ $340 बिलियन हो गई थी लेकिन इस महीने बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। इस साल टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ घटी।

ये भी पढ़ें- एनएससी, डाकघर जमाओं पर ब्याज दरें बढी, पीपीएफ में कोई बदलाव नहीं

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index)के अनुसार ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk)मानव इतिहास में अपने नेटवर्थ से $200 बिलियन खोने वाले एकमात्र व्यक्ति बन गए हैं। अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के बाद, मस्क 200 बिलियन डॉलर से अधिक 'पर्सनल फॉर्च्यून' वाले दूसरे व्यक्ति थे, यह आंकड़ा उन्होंने जनवरी 2021 में हासिल किया था।

हाल के हफ्तों में टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बाद एलन मस्क की संपत्ति 137 अरब डॉलर तक गिर गई। इसमें 27 दिसंबर को टेस्ला के शेयरों में 11 फीसदी की भारी गिरावट शामिल है। टेस्ला अब अमेरिका में उपभोक्ताओं को साल के अंत से पहले अपने दो हाई-वॉल्यूम मॉडल के लिए $7,500 की छूट दे रही है। इसने कथित तौर पर चीन के अपने शंघाई संयंत्र में उत्पादन भी कम कर दिया है।

नवंबर 2021 में मस्क की संपत्ति 340 अरब डॉलर के शीर्ष पर पहुंच गई। इसके बाद, वह लगातार महीनों तक एक वर्ष से अधिक समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे। उसके बाद वह इस महीने फ्रांस के बिजनेस मैग्नेट और लग्जरी गुड्स पावरहाउस LVMH के सह-संस्थापक बर्नार्ड अरनॉल्ट से आगे निकल गए।

मस्क ने अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था। अपनी ट्विटर खरीद को कवर करने में मदद के लिए मस्क ने टेस्ला में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी बेच दी। इलेक्ट्रिक कार निर्माता अब उनकी सबसे बड़ी संपत्ति नहीं है। मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद निवेशकों ने टेस्ला के शेयरों को बेचना शुरू कर दिया है जिससे मस्क की नेटवर्थ नवंबर आते—आते बुरी तरह गिर गई।

दशकों में सबसे तेज गति से ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए मस्क ने बार—बार फेडरल रिजर्व पर ठीकरा फोड़ा है। मस्क ने 16 दिसंबर को ट्विटर पर लिखा था, फेडरल रिजर्व पर हमारा नियंत्रण नहीं है। असली समस्या यही है। मस्क ने इस महीने जारी ऑल-इन पॉडकास्ट में कहा है, मैं वास्तव में लोगों को सलाह दूंगा कि अस्थिर शेयर बाजार में मार्जिन कर्ज न लें।

ये भी पढ़ें- कोविड असर: दिल्ली के व्यापार संगठन का दावा, नए साल के कारोबार में 30% का नुकसान

संबंधित समाचार