हिमंत विश्व शर्मा ने कहा- पीएम मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के आम चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे, भले ही इस पद के लिए कई उम्मीदवार हो सकते हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और देश में प्रधानमंत्री पद के एकमात्र उम्मीदवार मोदी हैं। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, नरेंद्र मोदी लोगों के आशीर्वाद से फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 511 केस दर्ज, 465 ट्रैप

प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए अन्य संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि शीर्ष पद के लिए कोई भी उम्मीदवार हो सकता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि रजत या कांस्य पदक किसे मिलेगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना गुरु मानते हैं, शर्मा ने कहा कि अगर गांधी को ऐसा लगता है, तो उन्हें नागपुर में आरएसएस मुख्यालय जाना चाहिए, भारत माता ध्वज के सामने सिर झुकाना चाहिए और वह गुरुदक्षिणा अर्पित करें।

गांधी ने शनिवार को कहा कि वह आरएसएस-भाजपा को अपना गुरु मानते हैं और भाजपा कांग्रेस पर जितना अधिक हमला करेगी, विपक्षी दल के लिए उसकी विचारधारा को समझना उतना ही बेहतर होगा। इस सर्दी में सार्वजनिक कार्यक्रमों में गांधी के ऊनी कपड़े नहीं पहनने पर, शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस के पूर्व प्रमुख का एक फैशन स्टेटमेंट’ है।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो लंबे समय तक कांग्रेस के शासन के कारण अभी भी गरीब हैं। गरीब कंबल या ऊनी कपड़े नहीं खरीद सकते। राहुल के पास सब कुछ है लेकिन वह उन्हें नहीं पहन रहे हैं। यह राहुल का फैशन स्टेटमेंट है। 

ये भी पढ़ें- राजस्थानः वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट

 

संबंधित समाचार