पीलीभीत: रेंजर के आदेश का पालन कराना पड़ा महंगा, पुलिस ने कर दी वनरक्षक की पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

माधोटांडा पुलिस ने कर दी वाचर की पिटाई, धमकाया 

पीलीभीत, अमृत विचार। वन विभाग के एक वनरक्षक को रेंजर के आदेश का पालन कराना महंगा पड़ गया। पुलिस के वाहन को रोकने पर उसकी पिटाई कर दी गई। आरोप है कि माधोटांडा पुलिस ने अभद्रता करने के साथ ही आर्म्स एक्ट के मुकदमे में जेल भेजने की धमकी तक दे डाली। 

मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज से जुड़ा बताया गया है। यहां पर वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है। बताते हैं कि एक दिन पहले कुछ पुलिसकर्मी वाहन लेकर पहुंचे तो एक वनरक्षक ने रोक दिया था। जिसे लेकर काफी कहासुनी हो गई थी। उसके बाद दूसरे दिन दोबारा पुलिस पहुंची और वाहन रोकते ही विवाद गहरा गया। आरोप है कि पुलिस ने वाहन रोकने वाले कर्मचारी को हिरासत में लेने की कोशिश की। 

जब इसका कुछ अन्य कर्मियों ने विरोध किया तो उनसे भी अभद्रता की। जिसके बाद आर्म्स एक्ट का मुकदमा बनाकर जेल भेजने की धमकी दी। संबंधित कर्मचारी ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बना रहा। खुद के साथ हुई घटना की आपबीती बताते हुए कुछ ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: साध्वी ने दी जिंदा समाधि की चेतावनी फिर लिखी 13 पर रिपोर्ट, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित समाचार