जल्द आएगी समांथा रुथ प्रभु अभिनीत फिल्म ‘शाकुंतलम’, इस दिन होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

हैदराबाद। शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर आधारित और समांथा रुथ प्रभु अभिनीत फिल्म शाकुंतलम दुनिया भर में 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तेलुगु फिल्म पहले चार नवंबर, 2022 को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन इस प्रेम कहानी का अनुभव दर्शक 3डी प्रारूप में कर सकें इसलिए इसकी रिलीज में देरी हुई। 

ये भी पढ़ें:-केरल के फिल्म निर्माता उमर लुलु ने थियेटर से अपनी नई फिल्म हटाई, चल रहा ये विवाद

समांथा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को फिल्म ‘शाकुंतलम’ के रिलीज होने की नई तारीख की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देखिए! शकुंतला और राजा दुष्यंत की ऐतिहासिक प्रेम कहानी ‘शाकुंतलम’ 17 फरवरी, 2023 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में 3डी में भी।

कालिदास के प्रशंसित संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित, यह फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक गुणशेखर (रुद्रमादेवी) द्वारा लिखित और निर्देशित है। 

ये भी पढ़ें:-करीना कपूर खान ने Switzerland में सेलिब्रेट किया  New Year 2023

संबंधित समाचार