कानपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

घाटमपुर/कानपुर , अमृत विचार। नगर के मुगल रोड स्थित धर्म कांटे के पास  लाही के खेत में अधेड़ का शव पड़ा मिला। खेत मालिक ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेजा है। 

सोमवार दोपहर राहा रोड स्थित एक खेत मे अधेड़ का रक्तरंजित शव मिलने से खेत मालिक शमशेर गुप्ता द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त में जुट गई । वंही पुलिस ने शव की शिनाख्त  कोतवाली क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी बीरेंद्र के रूप में की है । 

मृतक के भतीजे सुमित ने बताया कि उनकी चाची की मौत कई वर्ष पहले हो गई थी, घर पर चाचा बीरेंद्र अपनी 20 वर्षीय बेटी के साथ रहते थे, रविवार सुबह वह घर से भैंस का दूध लेकर घाटमपुर नगर में देने के लिए निकले थे। देर शाम तक घर वापस नही लौटे तो उन्होंने काफी खोजबीन की। सोमवार को उन्हें खेत में शव पड़ा होने के साथ दूध के डिब्बे पड़े मिलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और अपने चाचा बीरेंद्र की पहचान कर उन्होंने हत्या कर शव खेत में फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को युवक के गले में निशान समेत शरीर मे चोट के निशान मिले है। इस प्रकरण में  घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अहम साक्ष्य जुटाए वंही फॉरेंसिक टीम के साथ  पहुंचे डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया पर डॉग खेत से हाइवे की ओर जाकर रुक गया। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि हाइवे की ओर से अधेड़ बीरेंद्र के हत्यारे आए होंगे। मामले की जानकारी मिलते ही एडीसीपी अंकिता शर्मा ने पहुंचकर घटना से सम्बंधित अहम जानकारी जुटाई है। वही पुलिस को जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश भी दिए है। मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - ज्वेलर्स से लूटकांड : तीन भाईयों के गैंग ने कार से पीछा कर घर के बाहर सर्राफ पर चलाई थी गोली

संबंधित समाचार