ज्वेलर्स से लूटकांड : तीन भाईयों के गैंग ने कार से पीछा कर घर के बाहर सर्राफ पर चलाई थी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र में घर के बाहर सर्राफ को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह लुटेरों को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बदमाशों को जेल भेज दिया है। तफ्तीश में पता चला कि तीन भाईयों ने अपने साथियों के संग एक गैंग तैयार किया था। लुटेरे गैंग बनाकर शहर भर में लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

गौरतलब है कि बीते 27 दिसम्बर को जानकीपुरम क्षेत्र निवासी ज्वेलर्स सुदर्शन को घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम की मदद से दबिश ड़ालनी शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से सीडीआरआई जानकीपुरम रोड़ के नजदीक छह संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने ज्वेलर्स लूटकांड को स्वीकार किया था। इस दौरान पुलिस ने लुटेरों की पहचान सीतापुर जनपद के संदना थानाक्षेत्र निवासी भानू पांडेय, सौरभ पाण्डेय, रघुवीर पाण्डेय, अंकित मिश्रा, नीरज कुमार उर्फ सूरज और उत्तम पाण्डेय के रुप में की।

बता दें कि सौरभ,  भानू और रघुवीर सगे भाई हैं। जबकि अंकित और उत्तम पांडेय रिश्तेदार और सूरज उनके गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने लुटेरों के पास से तमंचा, पेचकस, कार और लूट की रकम व ज्वैलरी बरामद की है। डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक, यह गैंग पारा में काशीराम कालोनी में किराए पर रह रहे थे। गैंग के सदस्य घरों और ज्वैलर्स की रेकी कर रात में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। भानू पांडेय, रघुवीर पांडेय और सौरभ पांडेय के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं। वहीं अंकित और नीरज के खिलाफ तीन-तीन मामले दर्ज है। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव की रणनीति: राहुल की राह पर यूपी भ्रमण करेंगे अखिलेश

संबंधित समाचार