बरेली: कुतुबखाना पुल को लेकर दुकानदारों में रोष, कहा- कछुआ गति से हो रहा पुल का निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य के चलते व्यापारियों का बिजनेस चौपट हो गया है। कुतुबखाना पुल के बनने की गति को लेकर व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना हे कि उनसे वादा किया गया कि 6 महीने में पुल का निर्माण कराया जाएगा लेकिन जिस कछुआ गति से कार्य चल रहा है उसे देखकर लगता है दो साल लग जायेंगे और कार्य नहीं हो पायेगा। 

ये भी पढे़ं- बरेली: शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कार्य को तेज गति से कराने के लिए मजदूर व मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए। वहीं एक व्यापारी ने कहा कि व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। कुतुबखाना से लेकर कोहाड़ापीर के व्यापारी अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का बहुत मुश्किल से वेतन निकाल पा रहे हैं। छोटे से लेकर बड़े सभी परेशान हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: 31 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में होगी सहायता राशि- डीएम

 

संबंधित समाचार