Pele Funeral : सांतोस क्लब स्टेडियम में रखा गया पेले का पार्थिव शरीर, दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पेले ने करियर की शुरुआत सांतोष क्लब से की थी। 15 साल की उम्र में उन्होंने 1956 में सांतोष क्लब के साथ करार किया था

Football Legend Pele Death

साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का पार्थिव शरीर उनके पूर्व क्लब सांतोस एफसी के स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। साओ पाउलो स्थित विला बेलमिरो स्टेडियम में पेले को देखने के लिए फैंस लगातार पहुंच रहे हैं। पेले का पार्थिव शरीर यहां अगले 24 घंटे तक रखा रहेगा। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार (तीन जनवरी) को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 के बाद किया जाएगा। सांतोस के कब्रिस्तान मेमोरियल नेक्रोपोले एक्यूमेंनिका में उनका अंतिम संस्कार होगा।

पेले ने करियर की शुरुआत सांतोष क्लब से की थी। 15 साल की उम्र में उन्होंने 1956 में सांतोष क्लब के साथ करार किया था। पेले ने सांतोस के लिए अपने पहले ही मैच में गोल दाग दिया था। उसके बाद से वह टीम अहम सदस्य बन गए। वह 1974 तक क्लब के साथ जुड़े रहे। पेले 1975 से 1977 तक न्यूयॉर्क कॉसमॉस क्लब के लिए भी खेले। पेले के साथ करार करने के लिए इटली के क्लब युवेंटस, स्पेन के क्लब बार्सिलोना, रियल मैड्रिड और इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कई प्रयास किए। बड़े-बड़े ऑफर के बावजूद पेले ने सांतोस का साथ नहीं छोड़ा। वह इसी क्लब के साथ जुड़े रहे।

आपको बता दें कि  ब्राजील के पूर्व फुटबाल स्टार और तीन बार के विश्व कप चैम्पियन पेले का 82 साल की उम्र में 30 दिसंबर को  निधन हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल के बेताज बादशाह पेले कोलन कैंसर से पीड़ित थे। एथलीट ऑफ द सेंचुरी  पेले को 29 नवंबर को साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड-19 के पीड़ित होने के बाद उन्हें कोलन कैंसर के उपचार के लिए श्वसन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। फुटबॉल के इस बेताज बादशाह ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़े :  Football Legend Pele Death : मोहन बागान क्लब में जल्द होगा 'Pele Gate', सचिव देवाशीष दत्ता ने की घोषणा  

संबंधित समाचार