हिमाचल विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र कल से

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र कल से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होने जा रहा है। सत्र कल से छह जनवरी तक चलेगा जिसमें तीन बैठकें रखी गई हैं। पहले पहले दिन ज्वाली से विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद सभी विधायकों का विधिवत सेवाकाल शुरू होगा। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें - भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस समर्थक ढोल की थाप और देशभक्ति गीत गाते हुए उत्तर प्रदेश पहुंचे

स्पीकर चुनने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर की अगुवाई में पूरी की जाएगी। स्पीकर के चयन के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ऑर्लेकर का अभिभाषण होगा। तीसरे और अंतिम दिन अभिभाषण पर चर्चा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जवाब देंगे। सत्र से पहले कांग्रेस -भाजपा ने आज शाम सात बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें सत्र को लेकर दोनों दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार करेंगे।

भाजपा विधायक दल की बैठक सर्किल हाउस और कांग्रेस विधायक दल की बैठक धर्मशाला के निजी होटल में रखी गई है। सत्र के पहले ही दिन भाजपा कैबिनेट विस्तार में देरी और दफ्तर बंद करने के मसले को उठाने का प्रयास कर सकती है। सत्र की अवधि कम होने की वजह से विपक्ष को इसके लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें - कंझावला कांड: गवाह का बयान दर्ज कर रही है दिल्ली पुलिस

संबंधित समाचार