कंझावला कांड: गवाह का बयान दर्ज कर रही है दिल्ली पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कंझावला में हुई घटना की एक गवाह सामने आई है जिससे यह पता लग सकता है कि 31 दिसंबर की रात क्या हुआ था। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वारदात की एक गवाह सामने आई है, जो घटना के समय युवती के साथ थी।

ये भी पढ़ें - चंडीगढ़ : सेना के विशेषज्ञ विस्फोटक मिलने वाले जगह पर जांच करने पहुंचे

उन्होंने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। घटना के समय वह युवती के साथ स्कूटी पर सवार थी और उसे कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि वह शायद डर गई थी और इसलिए ही युवती को मौके पर छोड़कर वहां से भाग गई।

पुलिस के अनुसार, कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार में कथित तौर पर सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - कंझावला कांड: विशेष आयुक्त के दल ने जांच के लिये किया सुल्तानपुरी-कंझावला मार्ग का दौरा

संबंधित समाचार