बरेली: मरीज हुए परेशान... 300 बेड में पांच महीने से CBC तो जिला अस्पताल में दो माह से सीटी स्कैन मशीन खराब
बरेली, अम्रत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में संचालित अधिकांश विभागों को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। 300 बेड कोविड अस्पताल में मरीज इलाज कराने जाते हैं तो उन्हें कई जांच कराने के लिए जिला अस्पताल में आ रहे हैं। 300 बेड अस्पताल में पांच महीने से CBC जांच करने वाली मशीन खराब पड़ी है। हड्डी रोग और सीटी स्कैन, अल्ट्रासांउड जांचें कराने के लिए मरीजों को अभी जिला अस्पताल का ही रुख करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में लगी सिटी स्कैन मशीन दो माह से खराब है।
यह भी पढ़ें- बरेली: काम करके घर लौट रहे युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोहरे के चलते सड़क हादसे में घायल मरीजों की संख्या अधिक रहती है। अधिकांश सिर पर चोट लगने वाले मरीजों को डॉक्टर सिटी स्कैन कराने की सलाह देते हैं। वर्तमान में भले ही इमरजेंसी में घायल मरीजों की संख्या कम हो लेकिन रोजाना मरीज यहां इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन मरीजों की सीटी स्कैन जांच नहीं हो पा रही है। जिस कारण मरीज को बाहर जाना पड़ रहा है। सीबीसी जांच के लिए वह जिला अस्पताल आ रहे हैं। इस मशीन के जरिये ब्लड से सम्बंधित कई प्रकार की जांच की जाती हैं, लेकिन मशीन लंब समय से खराब है।
जिला अस्पताल में खराब सीटी स्कैन मशीन के बारे में सीएमएस डॉ मेघ सिंह ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन काफी पुरानी है। कई बार पूर्व में भी इसकी मरम्मत कराई जा चुकी है। हालांकि नई मशीन यहां लगाने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। मशीन मिलते ही स्थापित करा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: बढ़ते हादतों को देख प्रशासन सतर्क, हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को किया रवाना
