बरेली: MLC Election जीतने की सपा ने बनाई रणनीति, प्रत्याशियों को दिया चुनाव जीतने का मंत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपने पक्ष में वोट पाने के लिए रणनीति तैयार कर रहीं हैं। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के सभी दिग्गज एकत्र हुए और एमएलसी चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। 

ये भी पढ़ें- बरेली: काम करके घर लौट रहे युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

इस दौरान पूर्व विधायक आंवला आरके शर्मा ने पार्टी कार्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि एमएलसी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनवाने के लिए प्रयास करने हैं। सभी को पुरानी गलतियों से सिख लेनी होगी। वहीं, बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि भाजपा से सभी को सावधना रहना है। वोटर इस बात का ध्यान दें। भाजपा किसी पर भी झूठा केस लगाकर उसे बर्बाद कर देती है। इसके साथ ही अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बढ़ते हादतों को देख प्रशासन सतर्क, हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को किया रवाना

संबंधित समाचार